IPL 2021 Schedule: आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल जारी, 9 अप्रैल को शुरुआत और 30 मई को होगा फाइनल

IPL Full Schedule: आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।



Virat and Rohit


मुंबई
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया। यह टूर्नमेंट इस बार भारत में ही खेला जाएगा। करीब दो साल बाद आईपीएल भारत लौट रहा है। इस बार अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नै, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में इस टूर्नमेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल 2021 से चेन्नै में होगा। यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ और 30 मई 2021 को यहीं पर फाइनल खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला गया था। अब पहली बार यहां पर आईपीएल का मैच खेला जाएगा।

लीग स्टेज में हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी। 56 लीग मैचों मे से चेन्नै, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू में 10-10 मैच होंगे वहीं अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार के आईपीएल की खासियत यह है कि सभी मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई मुकाबला नहीं खेलेगी। हर टीम छह में से चार मैदानों पर अपने लीग स्टेज के मैच खेलेगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. JCM Sportsbook & Lounge by JCM Sportsbook | Stake.com
    JCM 출장마사지 Sportsbook is the ideal 광주 출장안마 place for sports bettors in Stake, 의왕 출장샵 Texas 군산 출장안마 to place your bets 청주 출장샵 on upcoming NFL, college football, NBA, NASCAR, and more!

    ReplyDelete